Posts

व्यापारी कैसे खेले

व्यापारी कैसे खेले नमस्ते दोस्तों मेरा नाम Vivek kumar है और आज मै आपको व्यापारी कैसे खेले बताने वाले हूं। व्यापारी खेल ने के लिए 3  प्लेयर की जरूरत पड़ती है। सबसे पहले पैसा बांटा जाता है जिसमें सभी को बराबर बराबर का पैसा मिलता है जिसमें 10000 ,5000 ,1000, 500, 100, 50, 20, 10, 5 का दो दो नोट सभी को मिलता है। उसके बाद सब अपने अलग-अलग कलर का गोटी चुनते हैं इस खेल में 2 पासा होता है। सभी प्लेयर को एक एक राउंड पूरे व्यापारी का घूमना पड़ता है और आराभ द्वार से शुरू करना पड़ता है। और जिसका पासा  जिस टिकट पर आ गया वह उस टिकट खरीदता है या तो फिर उस टिकट की बोली लगाई जाती है और जो जितना ज्यादा बोल लगाता है टिकट उसी की होती है । और इसका तीसरा तरीका यह है कि ना तो वह टिकट खरीदें और ना ही टिकट की बोली लगाएं वह दूसरे को चांद स चलने के लिए। और इसी तरह सभी प्लेयर बारे बारे से गोट्टी चलेंगे ‌। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर किसी व्यक्ति की गोटी कारागार में जाती है तो वह ₹500 बैंक को देगा और यदि किसी भी व्यक्ति की गोटी आरंभ द्वार में जाती है तो वह ₹250 बैंक से लेगा  और यदि किसी ...